AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- चेटीचंड के पर्व भगवान झूलेलाल की जयंती शोभायात्रा निकाली
राजधानी में भव्य शोभायात्रा निकाली बैरागढ़ में भगवान झूलेलाल की झांकी सजाकर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरी, जिसमें सामाजिक बंधु परिवार सहित शामिल रहे।महिलाओं, युवतियों समेत युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया और भगवान झूलेलाल के जयकारें लगाए शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत सिंधी समाज भवन में पूज्य बहराना साहब की ज्योति प्रज्वलित करने के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल के अलावा संत कंवर राम, सिंध के अंतिम सम्राट राजा दाहिर सेन सहित अनेक संत महात्माओं की झांकियां शामिल थी। संत हिरदाराम नगर के आध्यात्मिक क्षेत्र में सक्रिय संत महात्माओं ने भी शिरकत की शोभायात्रा लगभग एक किमी लंबी नजर आई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल के साथ-साथ अनेक प्रकार के झांकियां शोभायात्रा में देखने को मिली
0 Comments:
Post a Comment