AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- युवामोर्चा संतनगर मंडल ने किया भारत की जीत के लिए हवन।
युवामोर्चा संतनगर मंडल द्वारा अध्यक्ष हरीश विनवानी व महामंत्री मिक्की दास के नेतृत्व में आज होने बाले भारत पाकिस्तान मैच के लिए भारतीय टीम के जीत के लिए,हवन का कार्यक्रम किया,हवन कार्यक्रम में भारत माता के जय,भारत विजयी हो जैसे जय घोष के नारे भी भारतीय टीम के हौसला अफजाई के लिए लगाए,मंडल अध्यक्ष हरीश विनवानी द्वारा अपने उध्बोधन में भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए,कहा कि जिस तरह हमारे सैनिक बॉर्डर पर पाकिस्तान को धूल चटा रहे है उसी तरह आज क्रिकेट के मैदान पर भी भारत,पाकिस्तान की टीम के छक्के छुड़ा देगा,साथ ही बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी जी द्वारा भारतीय टीम को देखते हुए कहा गया कि इस बार का कप भारत ही जीतेगा,कार्यक्रम में मुख्यरूप से मंडल अध्यक्ष कमल विधानी,सूरज यादव,मनीष बागवानी,लवीन मनसुखानी, सुमित आहूजा,शेट्टी चंदनानी, उमेश नागर, विक्की बंगडे, हर्षित दुवे,राजेश पेसवानी,हेतराम बिदुआ,शंकर मेघानी,दीपक मेहर,आशु श्रीवास्तव, सूरज व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment