728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- हुज़ूर विधानसभा ग्रामीण ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट कान्हा सैया में सम्पन्न

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- हुज़ूर विधानसभा ग्रामीण ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट कान्हा सैया में सम्पन्न

सकारात्मक सोच से तैयार होते हैं उत्कृष्ट खिलाड़ी- विष्णु विश्वकर्मा हुजूर विधानसभा ग्रामीण ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन सम्पन्न हो गया है। बता दें कि लगातार 15 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट का सेमीफाइनल चार टीमों द्वारा खेला गया, आदर्श 11 वर्सेस किसान 11 के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें आदर्श 11 विजय रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सोनकच्छ वर्सेस आशी 11 के बीच रहा जिसमें सोनकच्छ विजेता रही। आदर्श 11 वर्सेस सोनकच्छ के बीच फाइनल खेला गया जिसमें आदर्श 11 ने 116 रन का लक्ष्य सोनकच्छ के सामने रखा। इसमें मैन ऑफ द मैच अजय गुर्जर पूरे टूर्नामेंट की मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार पाने में सफल रहे, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 230 रन बनाए और 11 विकेट चटकाए। प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी सहित 21,000 नगद से आदर्श 11 के कप्तान संदीप ठाकुर को और उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के संरक्षक तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने दोनों टीम को बधाई दी एवं पुरस्कार वितरण किये, टूर्नामेंट में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो बजरंग एकडमी के माध्यम से प्रदेश स्तर पर खेलेंगे जिसका सम्पूर्ण खर्च एकेडमी द्वारा वाहन किया जायेगा। संरक्षक विष्णु विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों के खेल और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि एक सकारात्मक सोच से ही बेहतरीन खिलाड़ी तैयार होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की मुक्तकंठ सराहना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- हुज़ूर विधानसभा ग्रामीण ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट कान्हा सैया में सम्पन्न Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com