AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बोरवन पार्क रोड बना चुका है गडडा रोड - केवलानी बोरवन पार्क रोड कब बनेगा भगवान भरोसे है मार्निंग वाकर
संत नगर - समाजसेवी राजेश केवलानी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संत नगर का प्रसिद्ध रोड जहां भोपाल से नहीं सीहोर से भी लोग वाक करने आते है। यहां पर आकर उनको सुकुन मिलता है एवं उनकी कई सारी बीमारियां डाक्टर के इलाज के बिना ही गायब हो जाती है परन्तु बडे खेद का विषय यह है कि ये बोरवन पार्क रोड गडडा रोड बन गया हैं जहां सिर्फ केवल गडडे ही गडडे है। सडक उबड खाबड बन गयी है। बडी चिंता का विषय तो यह है कि यहा के रहवासीयों को बिल्कुल भी चिंता नहीं है। जबकि बोरवन पार्क रोड से जाने वाले सडक सीधा लक्ष्मण नगर जाती है वहां से आने जाने वालो को जल्द ही कुछ एक्शन लेना चाहिए क्योंकि इससे गडडो के साथ साथ धूल एवं मच्छरों के कारण बडी बीमारियां उत्पन्न हो सकती है। गाडी चलाने वालो को सीधो आंखों में धूल जाना एवं मच्छरों का जाना जिससे सीधा बीमारी को चेतावनी देती है। यहां के पार्षद महोदय को कई बार अलग अलग तरीको से सूचना दी परन्तु वो अभी तक मोन साधे हुए है। अगर यहा के रहवासीयो ने जल्द ही कुछ कार्यवाही नही की तो इसका सीधा खामियाजा आने वाले दिनो में भुगतना को देखने को मिलेगा।
0 Comments:
Post a Comment