AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक ने सुनाएं सती चरित्र रोचक प्रसंग.....
ग्राम कुराना में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्वालु संत हिरदाराम नगर राजधानी के ग्राम कुराना मण्डलोई मार्केट में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक जगदीश नारायण स्वामी महाराज ने सती चरित्र और ध्रुव चरित्र सहित विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। कथा में आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्वालु पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे हैं और बीच-बीच में चल रहे भजनों पर जमकर नृत्य भी कर रहे हैं। जगदीश स्वामी महाराज ने कहा कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण के नहीं जाना चाहिए जहां पर आपका अपमान होने की आशंका हो। कथा के दौरान सती चरित्र के प्रसंग को सुनाते हुए भगवान शिव की बात को नहीं मानने पर सती के पिता के घर जाने से अपमानित होने के कारण स्वयं को अग्नि में स्वाह होना पड़ा। आगे उन्होंने कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है। श्रीमद् भागवत कथा पाप मुक्त कर देती है। जो व्यक्ति भागवत कथा आत्मसात कर लेता है, वह सांसारिक दुःखों से मुक्त हो जाता है। कथा में सुमेर सिंह मण्डलोई, चन्दर सिंह मण्डलोई, गजराज सिंह मण्डलोई, उदय सिंह मण्डलोई, आचार्य संतोष पाराशर मुख्य रूप से उपस्थित थे। आज कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment