728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- राजाभोज एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया हार्ट AUTOMATED EXTERNAL DEFIBRILLATOR अटैक मशीन का शुभारंभ...

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट पर चार मशीन लगाई गई है...

यात्री को अचानक हार्ट अटैक आता है तो इस मशीन से उसकी जान बचाई जा सकती है भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री और भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्ती सहित एयरपोर्ट स्टाफ मौजूद रहे मध्य प्रदेश के राजा भोज एयरपोर्ट में लगी हार्ट अटैक जैसी बीमारी से बचाव की मशीन उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया मशीन का शुभारंभ राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल में लगाई गई
हार्ट अटैक जैसी बीमारी से बचाव की चार मशीन भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अचानक से आने वाली दिल की बीमारी से बचाव के लिए चार मशीन राजा भोज एयरपोर्ट पर लगाई गई है जैसे कि यात्री को अचानक हार्ट अटैक होता है तो उसके बचाव हेतु यात्री के परिजन उसे मशीन का उपयोग करके यात्री को तत्काल उपचार उपलब्ध करा सकते हैं और वही मरीज के लिए बेहतर सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस की व्यवस्था भी 24 घंटे राजा भोज एयरपोर्ट परिसर पर रहेगी


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- राजाभोज एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया हार्ट AUTOMATED EXTERNAL DEFIBRILLATOR अटैक मशीन का शुभारंभ... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com