AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कुराना में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन का आम भण्डारे के साथ हुआ विश्राम...
सप्तम दिवस पर जगदीश महाराज ने सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन किया ग्राम कुराना में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को सप्तम दिवस आम भण्डारे के साथ विश्राम हुआ। इस अवसर पर सात दिन से चल रहे मूल पाठ, हवन प्रतिदिन छतरी स्मारक पूजन का भी समापन किया गया। कथा के सप्तम दिवस कथा वाचक जगदीश नारायण स्वामी महाराज ने सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन कर लोगों को भावविभोर किया।महाराज ने कहा कि जीवन में मित्र बनाओं लेकिन कृष्ण-सुदामा जैसा। सुदामाजी, अपने मित्र कृष्ण से मिलने द्वारिकाधाम पहुंचे थे। अपने घर पर सुदामाजी का सत्कार करते हुए श्रीकृष्ण ने कहा था कि आज तुम्हारे आगमन से मेरा घर भी तीर्थ हो गया है। सुदामा के जब भगवान कृष्ण पैर धो रहे थे तो सुदामा के पैर में कांटे चुभे हुए थे। सुदामा की स्थिती देख भगवान कृष्ण ने सुदामा से पूछा कि तुम इतने दिन कहा रहे। तुम इतना क्यों भटक रहे थे, अब तक मेरे पास क्यों नहीं आए। प्रभु की आंखो से इतने आसूं गिरने लगे कि उन्होने उसी आंसूओं से सुदामा के चरण धो दिए। कथा के बीच में चल रहे भजनों पर श्रद्वालु जमकर थिरके। कथा के बाद हवन और आम भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
0 Comments:
Post a Comment