AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो, मेहंदी लगा दो मुझे सुंदर बना दो, मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो भजन प्रस्तुत किया
भागवत कथा के छठवें दिन रूकमणी मंगल प्रसंग पर जमकर झूमे श्रोता आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो, मेहंदी लगा दो मुझे सुंदर बना दो, मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो भजन प्रस्तुत कियातो पण्डाल में बैठे श्रोता मस्ती में झूमने लगे। कथा में रूकमणी अपनी सखियों सहित प्रकट हुई तो सारा कथा पंडाल झूम उठा। ग्राम कुराना में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथा वाचक जगदीश नारायण स्वामी महाराज ने रूकमणी और भगवान कृष्ण के अलौकिक विवाह का वर्णन किया। कथा में आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रोतागण पहुंचे और कथा के बीच-बीच में चल रहे भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और जयवर्धन सिंह ने व्यासपीठ का पूजन किया।कथा व्यास जगदीश स्वामी महाराज ने कहा कि जीवन में सुख दुःख आते रहते हैं।आचार्य संतोष पाराशर के नेतृत्व में 11 ब्राहा्रणों द्वारा वैदिक विधि विधान से मूल पाठ, हवन प्रतिदिन छतरी स्मारक पूजन भी किया जा रहा है। दुःख आने पर हार नहीं मानना चाहिए क्योंकि जीवन में दुःख आयेगा तो उससे अधिक सुख भी मिलेगा। कथा में भगवान को 56 प्रकार का भोग लगाया गया। उन्होंने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है। इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति रहती है। यदि कोई कमी रहती है, तो वह मात्र संकल्प की होती है। संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुमेर सिंह मण्डलोई, चन्दर सिंह मण्डलोई, गजराज सिंह मण्डलोई, उदय सिंह मण्डलोई, संतोष पाराशर, अजय चौकसे,भानू पाराशर, राजेन्द्र मण्डलोई, देवेन्द्र मण्डलोई, केदार सिंह मण्डलोई, मनोज जागीदार, राहुल मण्डलोई, प्रमोद राजपूत, बाबूलाल मेवाड़ा सहित कई उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment