AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- जय केदार और बद्री विशाल के गगन भेदी नारो के बीच चार धाम यात्रा हेतु पहला जत्था रवाना
देवभूमि और पर्यावरण की जागरूकता प्रत्येक श्रद्धालु की जिम्मेदारी–ढालिया` भोपाल 7 मई 21 श्रद्धालुओं का जत्था चार धाम यात्रा हेतु समाजसेवी पृथ्वीराज चौहान के नेतृत्व में भोपाल से ट्रेन द्वारा हर्षोल्लास के बीच रवाना हुआ इस अवसर पर जीनगर ज्योति राष्ट्रीय मंच के संयोजक भगवानदास ढालिया ने सभी श्रद्धालुओं का अंग वस्त्र, पुष्प हार और मिष्ठान खिलाकर बधाई शुभकामनाएं देते हुए यात्रा में उचित सावधानियां का ध्यान रखने का आव्हान भी किया यात्रा में प्रमुख रूप से गोवर्धन पवार, शांतिलाल चौहान,सुरेश सिसोदिया,कैलाश निर्वाण, किशोर चौहान निखिल सोनगरा,आदि ने हर्षोल्लास के बीच जयकारे लगाए इस अवसर पर विकास चौहान,रमेश निर्वाण,विशाल चौहान,आदि उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment