AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्रसिद्ध समाजसेवी साबूमल रिझवानी के निधन पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने शोक व्यक्त किया
पूज्य सिन्धी पंचायत, संत हिरदाराम के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी का दुखद निधन हो गया है l समस्त व्यापारी बंधुओ से अनुरोध है कि कृपया कल दिनांक 25 /5 /2024 शनिवार को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान दोपहर 1:00 तक बंद रखें l स्वर्गीय साबूमल जी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु सुबह 11.00 से 12.00 तक उनके निवास स्थान बी - 10, झूलेलाल मंदिर के पास रखा जाएगा भोपाल के प्रसिद्ध समाजसेवी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रिझवानी का शुक्रवार को निधन हो गया। स्वर्गीय रिझवानी के निधन पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि - साबूमल रिझवानी जी जैसे समाजसेवी का निधन अत्यंत दुःखद है। वह केवल सिंधी समाज ही नहीं हम सभी की प्रेरणा के केन्द्र थे। उनका जाना संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। समाजसेवा के क्षेत्र में उन्होंने जो योगदान दिया वह आज युवाओं के लिए भी प्रेरणा है। उनके कार्यों पर कभी भी उनकी उम्र का प्रभाव नहीं दिखा। वह वृद्ध तो थे, लेकिन उनमें एक युवा से भी अधिक ऊर्जा थी। वास्तविक अर्थों में यदि देखा जाए तो साबूमल रिझवानी जी हकीकत में एक साधु की तरह ही थे। उन्होंने जब तक जीवन जिया तो समाज के लिए जिया और जब गए तो समाज के लिए प्रेरणा बन गए। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।गौरतलब है कि विधायक रामेश्वर शर्मा इस समय भाजपा की संगठन व्यवस्था के अनुरूप उड़ीसा लोकसभा चुनाव के निमित्त प्रवास पर हैं। स्व. रिझवानी जी के निधन का समाचार पाते ही उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments:
Post a Comment