AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- स्लम एरिया में पानी पीने के मटके एवं परिंडो की सेवा की गयीे कल लगाए जाएगे बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय अभियान मटके एवं बेजुबान पक्षियो के लिए परिंडे जगह - जगह पर रखना एवं बांटना। न्यू सब्जी मण्डी आंगनवाडी क्षेत्र के आसपास स्लम एरिया में पानी पीने के मटके की सेवा की गयी। बेजुबान पक्षियो के लिए परिंडे जगह जगह पर रखे जाएगे एवं वितरण किए जाएगे। समिति अध्यक्ष देवानी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियो के लिए परिंडे रखना बहुत ही फलदायी होता है। समिति अर्चक पं0 राज कुमार गर्ग ने कहा कि दुआए वहा काम आती है जहां पैसा काम नहंी आता। सेवा करने वालो में बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, अर्चक पुरोहित पं0 राजकुमार गर्ग, सलाहाकार प्रभु मूलचंदानी, रुप सोनी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, महासचिव राजेश केवलानी, सचिव गुरदास रामचंदानी, जगदीश सांवले, राजकुमार धानुक, ख्ेामचंद आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment