AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ज्योति जनकल्याण सोसाइटी की तरफ से निरंतर चल रहे भोजन वितरित कार्य को लोगों का भरपूर सम्मान और प्यार मिल रहा है....
समिति से जुड़ी नीलम, और अनीता ने बताया कि सोसाइटी की अध्यक्ष आदरणीय ज्योति राय दीदी जी हमेशा निर्धन असहाय यहां तक कि पशु , पक्षी और जानवरों की भी सेवा हरदम करती रहती है गर्मी में इन्होंने जगह जगह पक्षियों को मिट्टी के सकोरे भी रखे हैं यह धूप बारिश सर्दी कुछ भी नहीं देखते हुए जनसेवा में लगी रहती है आदरणीय ज्योति दीदी हम सभी को बहुत प्यार और सम्मान के साथ सहयोग भी करती हैं आज एक महिला काम से लौटते वक्त भूख से बेहाल थी पहले उसने खाना खाया फिर बाद में हम लोगों को आशीर्वाद देते हुए बोली कि दीदी दोपहर का एक बजे जो घर से लोग निकल नहीं रहे और आप इतने धूप में हमें खाना खिला रही है उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं ऐसे ही आशीर्वाद और और दुआएं हम सभी लोगों को आगे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है अभी हम लोगों के स्थाई जगह नहीं होने के कारण लोगो को बिठाकर भोजन और,पानी की व्यवस्था ठीक से नहीं कर पा रहे इस का हम सभी को बहुत अफसोस है ईश्वर चाहेगा तो आगे से यह व्यवस्था भी होने की उम्मीद है।
0 Comments:
Post a Comment