AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सीबीएसई की दसवीं कक्षा में 99.2℅ अंक लाने पर भोले के दरबार ने किया छात्रा का सम्मान...
भोले के दरबार में सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री मुकेश जी महाराज ने सीबीएसई की कक्षा दसवीं में 99.20संत नगर की छात्रा परिधि तारानी को पुरस्कृत करके बधाई दी मां सरस्वती की मूर्ति और सम्मान पत्र देकर और शॉल ओढ़ कर सम्मानित किया इस अवसर पर भोले के दरबार के प्रमुख हीरो हिन्दू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब वह जिला अध्यक्ष भोपाल राष्टीय सिंधी मंच वह प्रमुख रूप से सिंधी पंचायत अध्यक्ष सबूूमल रिजवानी वार्ड 5 के पार्षद अशोक मारण संत नरेश पारदासनी संस्कार स्कूल के सचिव बसंत चेलानी रामचंद्र सबनानी भाजपा नेता महेश खटवानी भोले के दरबार के प्रभु दास मूलचंदानी रवि लालवानी झूलेलाल मंदिर के राजकुमार वाधवानी हीरो फैंस के नानक ददलानी गुरदास रामचंदानी पूर्व पार्षद संध्या प्रधान भारतीय मूलचंदानी प्रवीण होतवानी मधु घनशानी राज कुमार धानुक शमी गंगवानी एवं भोले के दरबार के कई शिष्य साधक गण उपस्थित रहे मुकेश जी महाराज ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अपनी लगन दिखाकर दसवीं कक्षा में सीबीएसई में 99.2% अंक लाकर संपूर्ण भारत में चौथी रैंक हासिल करने वाली संत हिरदाराम नगर की बेटी परिधि तारानी ने समस्त सिंधि समाज और संत हिरदाराम नगर का नाम रोशन किया है इसी उपलक्ष्य में परिधि तारानी का स्वागत सामान रखा गया है ताकि बच्ची का मनोबल हमेशा ऊंचा रहे और आने वाले समय में वह इसी तरह से अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करती रहे पंचायत अध्यक्ष सबूूमल रिजवानी जी ने कहा की धन्य है वह बेटी जो इतनी अच्छी पढ़ाई करके और पूरे समाज का और संत हिरदाराम नगर का नाम रोशन किया है वार्ड 5 के पार्षद अशोक मारन ने तारानी परिवार और छात्रा को शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि इसी तरह यह छात्रा पढ़ाई में मन लगाकर सारे देश में अपना नाम रोशन करें हीरो हिंदू ने भी बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया साथ ही समस्त तारानी परिवार ने मुकेश जी महाराज का आशीर्वाद लिया और उनका आभार व्यक्त किया
0 Comments:
Post a Comment