728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप का संगीतमय कॅरिओक कार्यक्रम को सरदार वल्लभ भाई पटेल,पॉलीटेक्निक आटोडरियम

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप का संगीतमय कॅरिओक कार्यक्रम को सरदार वल्लभ भाई पटेल,पॉलीटेक्निक आटोडरियम

भोपाल में दोपहर 3.30 बजे से शुरू हुआ जो की रात्रि 10 बजे समाप्त हुआ ।जिसका टाइटल सान्ग था चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरो हिन्दू जिलाध्यक्ष भोपाल राष्टीय सिन्धी मंच वह अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब अध्यक्ष भोले का दरबार, रहेंगे, विशेष अतिथि भोपाल के जाने माने मशहूर शिवपुराण कथा वाचक वह भोले के दरबार संस्थापक मुकेश महराज राष्ट्रीय सिंधी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनलाल उतवानी एवं भोपाल के महान कलाकार नगरूरकर थे।।     कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि हीरो हिंदू और विशेष शक्ति मुकेश महाराज ने सम्मान पत्र और शील्ड देकर सम्मानित कियाग्रुप के संचालक रामचंद सभनानी,आयोजक एवं उप संचालक  विवेक नगरूरकर ,उप संचालक सुरेश तनवानी एवं उप संचालक सी के जेठानी थेकार्यक्रम की एंकरिंग मधु मोहनानी
एवं रश्मि दुबे करेंगी। साउंड मंसूर भाई का एवं वीडिय शूट आनंद का था कार्यक्रम में कुल 40 गायको ने भाग लिया ।भोपाल के मशहूर गायक विवेक नागरूरकर, सुरेश तनवानी,सी के जेठानी, अर्पिता सक्सेना, रश्मि दुबे,अजय राजपूत,आर के खेरिया,सुबोध अरिवंद,डॉ. वी के जैमिनी, साबिर सिद्दीक़ी, आशुतोष पागे, राजेश सरीन,वीरू निगम,पूनम चावड़ा, दिनेश चावड़ा,माया धमानिया, डोली बत्रा, मोहन बेलानी,विवेक पारीक, ममता सक्सेना जी एवं अन्य कलाकार अपने आवाज का जादू दिखाया कार्यक्रम के आयोजक रामचंद् सबनानी और विवेक नागौर कर और उनकी टीम में कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया जिसके लिए मॉर्निंग वॉक और सिंगिंग क्लब कोटि-कोटि आभार किया। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री नानक ददलानी राष्ट्रीय सिंधी मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजू रामानी भोले के दरबार के मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी महानगर बैंक की न्यू मार्केट शाखा के मैनेजर और हीरो फ्रेंड्स क्लब के उपाध्यक्ष नरेंद्र टहल्याणी मधु घनशानी प्रवीण होतवानी एडवोकेट धर्म प्रकाश संमतानी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप का संगीतमय कॅरिओक कार्यक्रम को सरदार वल्लभ भाई पटेल,पॉलीटेक्निक आटोडरियम Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com