728x90 AdSpace

Latest News

मध्य प्रदेश :- निवाड़ी जिले ने इस बार भीषण गर्मी 48 डिग्री को पार ग्वालियर में गर्मी ने धारा 144 लगवा दी है

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

मध्य प्रदेश :- निवाड़ी जिले ने इस बार भीषण गर्मी 48 डिग्री को पार ग्वालियर में गर्मी ने धारा 144 लगवा दी है फाइल फोटो

इस भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त लग रहा है, लेकिन निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में आज से 500 वर्ष पूर्व बनी पुरातात्विक धरोहरें इस गर्मी में भी तापमान को मात दे रही हैं, नौतपा में पहले से तप रहे प्रदेश में कूलर और एसी भी जवाब देने लगे हैं, बुंदेलखंड की पहाड़ियां भट्टी जैसी तप रही हैं, लेकिन 500 साल का वास्तु अभी भी शीतलता दे रहा है, बुंदेला राजाओं ने 500 साल पहले ओरछा को अपनी राजधानी बनाई तो आधुनिक तरीके से बसाया था, गर्मी के मौसम में महलों में राहत के लिए प्राकृतिक एयर कंडीशन कमरे बनाए, यहा खास बात यह है की शहर की तुलना में 15 डिग्री तक कम तापमान रहता है।

ग्वालियर में गर्मी ने धारा 144 लगवा दी है भीषण गर्मी के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं.. तापमान की बात की जाए तो यह 47 डिग्री के पार है..भीषण गर्मी में लोगों को ट्रैफिक सिग्नलों पर काफी देर तक खड़ा रहना पड़ता है...लोगों को गर्मी से बचाने के लिए पुलिस की अनोखी पहल शुरू की है...शहर के सभी सिगनलों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक फ्री कर दिया गया है.. अब दोपहिया और चार पहिया वाहन बिना रुके सिग्नल से निकाल सकते हैं.. खासकर दो पहिया वाहन चालकों ने राहात  की सांस ली है आईजी  का कहना है कि ..ग्वालियर का तापमान लगातार बढ़ रहा है.. इसको देखते हुए कई ऐसे ट्रैफिक सिग्नल स्थापित  है .. जहां काफी समय तक लोगों को इंतजार करना पड़ता है.. उससे उन्हें गर्मी का सामना करना पड़ता है.. स्मार्ट सिटी के द्वारा 31 और पुलिस विभाग के द्वारा 5  सिग्नल ऑपरेट किए जाते हैं.. जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा एक बैठक की गई जिसमें लोगों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है.. कि कुछ ऐसे सिग्नल हैं.. जिन पर ज्यादा भीलवाड़ा नहीं रहती.. ऐसे सिगनलों को फ्री कर दिया गया है इन सिग्नलों से बाहन बिना रुके निकाल सकते हैं...



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: मध्य प्रदेश :- निवाड़ी जिले ने इस बार भीषण गर्मी 48 डिग्री को पार ग्वालियर में गर्मी ने धारा 144 लगवा दी है Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com