728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- 5 साल से परिवार के सहयोग से जरूरतमंदों को प्रतिदिन खिला रही खाना - ज्योति राय

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- 5 साल से परिवार के सहयोग से जरूरतमंदों को प्रतिदिन खिला रही खाना - ज्योति राय 

जगह जगह पहुँच खिलाती है खाना स्वयं की स्थाई रसोई का सपना भोपाल 5 साल से भोपाल निवासी ज्योति राय परिवार सहयोग से जरूरतमंदों को प्रतिदिन खिला रही खाना। भोपाल में जगह जगह पहुँच खिलाती है खाना। स्वयं की स्थाई रसोई का है सपना।राजधानी भोपाल की बेटी ज्योति  जनकल्याण सोसाइटी की संचालिका ज्योति राय। जो लालघाटी निवासी है। वह गुफा मंदिर लालघाटी चौराहा ब्रिज, भोपाल स्टेशन,  कैंसर अस्पताल के परिवारजनों ,कुष्ठ आश्रम,अपना घर, एयरपोर्ट रोड विकास नगर आदिवासी समुदाय सहित अन्य जगह जाकर खाना उपलब्ध कराती हैं। इस कार्य में उनकी आर्थिक रूप से सहायता उनके परिवार वाले व रिश्तेदार करते हैं। भोजन वितरण में इनके 4 से 5 सदस्य सहायता करते हैवैसे तो प्रतिदिन वह दाल, चावल, सब्जी रोटी छोले इत्यादि खाने में वितरण करवाती है। परंतु  खास त्यौहारों पर यह पूरी, हलवा, खीर व पुलाव इत्यादि  बनाकर जरूरतमंदों को वितरण करवाती है। वैसे तो प्रतिदिन वह अपनी टीम के सहयोग से खाना वितरित करती है। परंतु गुरुवार को यह अपने हाथ से खाना वितरित करती हैं। उनका कहना है कि उन्हें यह काम करने में आत्म संतुष्टि  मिलती है।(दिव्यांग बच्चे माँ की तरह करते है प्यार)उनका कहना है कि अपने लिए और अपनों के लिए तो सभी जीते हैं। परंतु  जो खुशी इन लोगों के साथ मिलती है। उसका एहसास सबसे अलग होता है। जब वह दिव्यांग आश्रम के बच्चे में खाना वितरित करने जाती है। तो इन्हे मां की तरह प्यार करते हैं और वह भी इन सब बच्चों को बहुत प्यार करती है।स्थाई हो बेटी की रसोई)उनका कहना है कि वह एक ऐसी जगह की तलाश में है। जहां स्थाई बेटी की रसोई चलाई जा सके। इससे जरूरतमंद वहां आकर ही खाना खाएं। उनका मानना है कि ईश्वर ने चाहा तो यह सपना बहुत ही जल्द पूरी होगा। कोई न कोई कभी कभी कही उन्हें ऐसी जगह प्रदान करवाएगा।(लोगो को बना रही आत्मनिर्भर)बेटी ज्योति जनकल्याण सोसाइटी की संचालिका ज्योति राय महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने के लिएनिशुल्क सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर और शिक्षा केंद्र का भी शुभारंभ करवाया ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प)बेटी ज्योति जनकल्याण सोसाइटी की संचालिका श्रीमति ज्योति राय ने बताया कि उन्होंने शिवराज जी चौहान के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके तहत वह ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा रही है। उनका संकल्प है कि इससे मध्य प्रदेश हरा भरा बनेगा। उनके द्वारा अभी तक करीब दो सो पेड़ लगाए जा चुके हैं। बहअपने दोस्तों और रिश्तेदारों के जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर वृक्षारोपण करती हैं।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- 5 साल से परिवार के सहयोग से जरूरतमंदों को प्रतिदिन खिला रही खाना - ज्योति राय Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com