AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- डीसीपी मलकित सिंह को कॉलोनी में चोरी की घटना के संबंध में अवगत कराया एवं शीघ्र कार्यवाही का अनुरोध किया - पार्षद अशोक मारन
एमआईसी सदस्य एवं पार्षद राजेश हिंगोरानी एवं पार्षद अशोक मारन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी मलकित सिंह से मुलाकात की जिसमें कॉलोनी के अध्यक्ष कन्हैयालाल दामानी पदाधिकारी बीoडीoभारवानी एवं भाजपा नेता वासुदेव गोलानी आदि सम्मिलित थे। प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीसीपी सिंह साहब को कॉलोनी में हुई चोरी की गंभीर घटना के संबंध में अवगत कराया एवं शीघ्र कार्यवाही का अनुरोध किया गया । एवं संत नगर के आसपास के किराएदारों का सर्वे करने एवं देर रात तक खुली दुकानों के संबंध में भी चर्चा की डीसीपी द्वारा प्रतिनिधि मंडल को गंभीरता पूर्वक सुना गया एवं इस संबंध में तिवृत कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया। लगभग 10 दिवस पूर्व अब्बास नगर में हुई चाकू बाजी की घटना जो वासुदेव गुलानी के बेटे के साथ हुई थी, सारी घटना सुनने के बाद डीसीपी मलकित सिंह ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
0 Comments:
Post a Comment