AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- बाबा खाटू श्याम के मंदिर की स्थापना कर भक्तों के लिए सराहनीय कार्य किया है - मुकेश महाराज
मां वैष्णो देवी नवदुर्गा मंदिर समिति सेकंड स्टॉप रोड भोपाल मैं भगवती एवं बाबा खाटू श्याम को मुकुट व छत्र अर्पण समारोह में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष और कार्यक्रम के व्यवस्थापक चंद्रशेखर तिवारी के विशेष आग्रह पर पूर्ण ज्योति सेवा संस्थापक के संस्थापक शिव महापुराण कथा वाचक एवं भोले के दरबार के प्रमुख मुकेश महाराज एवं भोले के दरबार के प्रमुख सेवादारी हीरो फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष और राष्ट्रीय सिंधी मंच के जिला अध्यक्ष हीरो हिंदू भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री नानक दादलानी प्रभु दास मूलचंदानी अशोक कुमार तनवानी सेकंड स्टॉप व्यवसाई मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी नरेंद्र टहिलयानी मुख्य रूप से कार्यक्रम में पहुंचे मां वैष्णो देवी मंदिर समिति ने मुकेश महाराज का और सभी भोले के दरबार के सेवादारियों का स्वागत किया मुकेश महाराज ने कहा की चंद्रशेखर तिवारी जी निरंतर सनातन धर्म की ध्वज फहराते हुए अनेक कार्यक्रम करते रहते हैं किसी कड़ी में उन्होंने बाबा खाटू श्याम के मंदिर की स्थापना कर भक्तों के लिए सराहनीय कार्य किया है इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा के इंजीनियर संजय सक्सेना भी साथ में उपस्थित रहे मुकेश महाराज का स्वागत किया और बाबा खाटू श्याम के भजनों का साथ में आनंद लिया।
0 Comments:
Post a Comment