AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गंगा दशहरा के पावन पर्व पर किया गया ठंडाई वितरण......
संत नगर - बी वार्ड मोहल्ला समिति द्वारा गंगा दशहरा के पावन पर्व पर दिनांक 16 जुन 2024 दिन रविवार प्रातः 11ः00 बजे बी वार्ड पुराना स्थित झूलेलाल मंदिर के समीप शिवभिषेक कर ठंडाई वितरण किया गया। बी वार्ड मोहल्ला समिति के संरक्षक ने बताया कि गंगा दशहरा जिसे गंगावतरण के नाम से भी जाना जाता हैए पृथ्वी पर गंगा के दिव्य अवतरण की याद दिलाता है ऐसा माना जाता है कि यह घटना इसी शुभ दिन पर हुई थी। उत्सव की तैयारी में घाटों और नदी के किनारों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। समिति के अध्यक्ष देवानी ने बताया कि हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है, सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए भागीरथ इसी दिन गंगा को धरती पर लेकर आए थे, तभी से गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा और इसमें आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा चली आ रही हैसेवा करने वालो में बी वार्ड मोहल्ला समिति के संरक्षक संतोष तोमर, बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, एडवोकेट बृजकिशोर सेन, सुनील, महेन्द्र्र सोलंकी, वासु देवानी, राहुल, मोनू, मुकेश आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment