728x90 AdSpace

Latest News

सीहोर :- अनियमितता बरतने वाले निजी अस्पताल पर हुई प्रशासन की कार्यवाई....

Himalaya Gohiya M. 9691909555

सीहोर :- अनियमितता बरतने वाले निजी अस्पताल पर हुई प्रशासन की कार्यवाई....

आष्टा में एप्पल निजी अस्पताल को किया गया सील जिले के आष्टा में दरगाह के पास एक और निजी एप्पल हॉस्पिटल पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा पड़ा। BMO, तहसीलदार के नेतृत्व में आष्टा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। छापे के दौरान यहां पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिला और अस्पताल में कई खामियां पाई गईं।जानकारी के अनुसार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अचानक एप्पल हॉस्पिटल पहुंची और जांच पड़ताल की। दरअसल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस अस्पताल की एक शिकायत मिली थी।
उसी के आधार पर जांच पड़ताल की और अस्पताल में कमी पाए जाने पर अस्पताल को तुरंत सील किया गया।बीएमओ जीडी सोनी एप्पल अस्पताल में करीब 1 घंटे कागजातों की जांच की, जिसमें कई कमियां पाई गई। सोनी ने बताया कि इस अस्पताल में डॉक्टर की उपस्थिति नहीं है। आईसीयू वार्ड में सुविधाएं नहीं, स्टॉफ भी पूरा नहीं, आपात स्थिति से निपटने के इंतजाम भी यहां पर नहीं हैं। ऐसी ही कई कमियां पाए जाने पर एप्पल अस्पताल को तुरंत सील किया गया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार पंकज पवैया भी शामिल रहे।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 1 घंटे जांच पड़ताल के बाद मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया और अस्पताल को सील कर दिया। इस अस्पताल में आधा दर्जन से भी ज्यादा मरीज भर्ती थे। इन्हें पास के एक चिकित्सालय में एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया है। अस्पताल खाली करने के बाद टीम ने इसे सील किया

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: सीहोर :- अनियमितता बरतने वाले निजी अस्पताल पर हुई प्रशासन की कार्यवाई.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com