AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महा मृत्युंजय मंत्र के जाप से विघ्न दूर होते है संकट दुर होते हैं, मुकेश महाराज...
महा मृत्युंजय शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा वाचक मुकेश महाराज ने, अपने प्रवचनों में कहा कि महा मृत्युंजय मंत्र के जाप से विघ्न दूर होते है संकट दूर होते है इस जो भी संकट सामने आते हैं वह भगवान शंकर दूर कर देते हैं कथा में आगे मुकेश महराज ने कहा कि दिन में कुछ समय आप प्रभु की भक्ति में गोता लगा इए प्रभु आपको सुख की नाव में बिठाएंगे भक्त और भगवान के बीच में जब कोई फर्क नहीं रहे वही सच्ची भक्ति है सदैव सम रहने वाले भक्त ईश्वर को प्रिय होते हैं हमेशा एक दूसरे का सम्मान करिए धर्मशास्त्र पग पग पर हमारा मार्गदर्शन करते हैं दूसरों की खुशी देखकर जो खुश हो वही भगवान को प्रिय होते हैं महा मुतन्जय शिव महा पुराण कथा चतुर्थ दिवस पर कथा में हीरो हिंदू वार्ड 2, की प्रसाद कुसुम चतुर्वेदी, वार्ड 5 के पार्षद अशोक मारण। कविता गुलानी पुष्पा दीक्षित ,हरीश नागदेव भारती मूलचंदानी कमलेश श्रीवास्तव कामिनी शर्मा किरण वाधवानी निर्मला सोनी शिवांश शर्मा शेरु रीझ वानी प्रकाश मीणा ओम आसनानी हीरा वतानी महेश खटवानी सोनू जेन राजू रामानी ललित सबनानी कमल सम्भवानी प्रवीन होतवानी वकील धर्मप्रकाश समतानी अशोक तनवानी राजकुमार थावानी सीमा लालवानी इंद्रेश नागर शमी गंगवानी हीर रामनानी, अशोक तनवानी, आभा शर्मा, कमल संभवानी, सुषमा कटेजा राजू रामानी, प्रभु मूलचंदानी मांघू घनशनी पूनम यादव कला रजक प्रशांत प्रधान इत्यादि साहित्य कई भोले के दरबार के सेवक और श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया
0 Comments:
Post a Comment