728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- एल.वी.एस ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित बाल मेले में बच्चों ने मचाया धमाल धूमधाम से हुआ समापन..

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- एल.वी.एस ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित बाल मेले में बच्चों ने मचाया धमाल धूमधाम से हुआ समापन..

परमहंस संत शिरोमणि संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं हमारे प्रेरणा स्त्रोत एवं मार्गदर्शक परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के कुशल मार्गदर्शन में संचालित एलवीएस एजुकेशनल सोसाइटी के विद्यालयों में आयोजित ग्रीष्मकालीन समर कैम्प 2024 बाल मेले का एलवीएस स्कूल के सभागार मे समापन समारोह का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती, गुरूनानकदेव एवं स्वामी जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज के डारेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी का शाला सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी एवं विद्यालय के प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में समर कैम्प मे शामिल लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में जाग्रति वंजानी ने बताया कि इस कैम्प में विविध विधाएं जैसे कम्प्यूटर क्लासेस, इंग्लिश स्पोकन, मेहंदी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, स्पोर्टस, कैलीग्राफी, संगीत, नृत्य आदि बच्चों को सिखाया जिसमें अलग अलग विद्यालयों से बच्चें आए और नाम मात्र शुल्क पर लाभान्वित हुए।  इस अवसर पर हीरो भाऊ ने अपने उद्बोधन में बताया कि गांधीनगर में विद्यालय को खोलने का श्रेय रमेश हिंगोरानी को जाता है नही ंतो लोग यहां से किसी समय पलायन कर रहे थे। इस कार्य में योगेश हिंगोरानी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिद्ध भाऊ जी का कहना है कि सेवा वहीं की जाए जहां उसकी जरूरत ज्यादा हो और लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ विद्यालय में गांव से बच्चे आते हैं और यहां की पढ़ाई गुणवत्ता के हिसाब से उच्च स्तरीय है जिससे यहां उम्मीद से ज्यादा रिजल्ट देखा गया है। यहां के शिक्षक भी बेमिसाल हैं यह चीज मैंनें स्वयं अनुभव की है। शाला सचिव रमेश हिंगोरानी ने कहा कि समर कैंम्प में बच्चे जो भी सीखे हैं उसे लगातार अपने जीवन शैली में उतारें और पालकों का विश्वास विद्यालय पर कायम रहे हम गुणवत्तायुक्त शिक्षा देते रहें ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। उन्होंनें कहा की सिद्ध भाऊ का संस्था के सभी विद्यालयों में एल.वी.एस. विद्यालय सबसे अधिक प्रिय है। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वे यहां नहीं आ पाए, हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वे शीघ्र स्वस्थ हो और हमारे बीच उपस्थित हों।कार्यक्रम में प्रशिक्षण लिए बच्चों ने एक माह में जो सीखा उसकी प्रस्तुति रंगारंग कार्यक्रम द्वारा दी। अतिथिगणों ने समस्त प्रशिक्षकों को बाल मेले के सफल आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन जाग्रती वंजानी एवं वर्षा वाधवानी ने किया एवं आभार जयश्री ममतानी ने किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- एल.वी.एस ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित बाल मेले में बच्चों ने मचाया धमाल धूमधाम से हुआ समापन.. Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com