AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग का गीत संगीत कार्यक्रम रखा गया......
मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग क्लब संत हिरदाराम नगर द्वारा करा ओके गीत संगीत कार्यक्रम एस जी हेरिटेज होटल संत हिरदाराम नगर में रखा गया कार्यक्रम का टाइटल चाहिए थोड़ा प्यार थोड़ा प्यार चाहिए रखा गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हीरो फैंस क्लब के अध्यक्ष और राष्ट्रीय सिंधी मंच भोपाल के जिला अध्यक्ष वह भोले के दरबार के अध्यक्ष हीरो हिंदू रहे साथ संस्कार स्कूल के सचिव बसंत चेलानी साथ हीरो फैंस क्लब के नानक ददलानी प्रभु दास मूलचंदानी अशोक तनवानी राजकुमार दादवानी ओम आसानानी कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र सभनानी विवेक नागरूकर सम्मिलित हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस मुख्य अवसर पर हीरो हिन्दू ने जादू तेरी नजर गाना गाके अपनी आवाज से सबको मनमोहित कर दिया
0 Comments:
Post a Comment