728x90 AdSpace

Latest News

सीहोर :- प्रतिज्ञा समाज सेवी संस्था के आह्वान पर ग्राम वासियों ने की आंगनबाड़ी एवं स्कूल प्रांगण की साफ सफाई...

Himalaya Gohiya M. 9691909555

आष्टा - स्वच्छता अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता मेवाड़ा के निवेदन पर

प्रतिज्ञा समाजसेवी संस्था द्वारा संस्था के नेतृत्व में ग्राम चाचाखेड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला के प्रांगण मैदान की साफ सफाई की गई l व पौधारोपण किया गया जिसमें संस्था के समस्त सदस्य गण सहित सरपंच प्रतिनिधि बनेसिंह मेवाडा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला अध्यक्ष व संस्था संचालक डॉ महेश मेेवाड़ा एवं ग्रामवासी गण द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और कुछ ही समय में प्रांगण को खरपतवार नाशक झाड़ियों से मुक्त कराया गया l सरपंच प्रतिनिधि बनेसिंह मेवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया कि वह सामाजिक कार्यों में इसी प्रकार अपना सहयोग दें और अपने घरों के सामने भी इसी प्रकार की साफ सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखें इस अवसर पर ग्राम के पटेल तेजसिंह मेवाड़ा,ग्राम के वरिष्ठ भादरसिंह,राम सिंह,सजनसिंह,राजेश मेवाड़ा,लखनसिंह ,नर्बतसिंह मालवीय,कैलाश राजपूत,शिक्षक ओमप्रकाश बामनिया, मनफूल देहलमिया आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, अनिता मेवाड़ा,सहायिका लाडकुंवर,अंतर बाई आदि उपस्थित रहे l

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: सीहोर :- प्रतिज्ञा समाज सेवी संस्था के आह्वान पर ग्राम वासियों ने की आंगनबाड़ी एवं स्कूल प्रांगण की साफ सफाई... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com