AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के कुशल मार्गदर्शन में
लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकन्ड्री स्कूल, प्रेरणा किरण पब्ल्कि स्कूल एवं वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में दिनांक 21 जून 2024 को 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यालयों में लगभग 1000 विद्यार्थियों ने योग के साथ-साथ सामूहिक सूर्यनमस्कार भी किया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्राचार्यों ने बच्चों को योगा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की प्रतिदिन योगा करने से हम तन और मन से स्वस्थ रहते हैं। स्वस्थ रहने के लिए योग करना आवश्यक है और इसे प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए कहा। इस अवसर पर बच्चों ने भी योग से संबंधित विचार साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, उप-प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं सभी ने मिलकर बच्चों के साथ योगा किया।
0 Comments:
Post a Comment