AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर - पूर्ण ज्योति सेवा संस्था भोले के दरबार द्वारा आयोजित 24 जून से 30 जून तक होने वाली शिव महापुराण कथा के व्यवस्थित आयोजन
और भव्य कलश यात्रा इत्यादि के लिए एक महत्वपूर्ण मीटिंग शिव महापुराण के कथावाचक मुकेश महाराज द्वारा भोले के दरबार में रखी गई जिसमे भोले के दरबार के प्रमुख हीरो हिन्दू मौजूद थे जिसमें स्वामी जी ने कथा से संबंधित कलश यात्रा एवं प्रतिदिन की कथा व प्रसाद एवं आम भंडारे की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं महिला मंडल को उनके कार्यभार सोपा गया जिसमें कलश यात्रा से लेकर कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से बिठाने प्रसाद बांटने और भंडारे प्रसादी खिलाने की सेवा की जिम्मेदारी सौपी गई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे जिसके लिए जिन महिलाओं को कमान सौंप गई है जिसमें वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी वार्ड 3 की पूर्व पार्षद संध्या प्रधान भाजपा की संत नगर महिला मंडल अध्यक्ष भारती मूलचंदानी भाजपा नेत्री किरण वाधवानी सीमा लालवानी पूनम यादव सोनू जैन भावना उदासी निर्मला सोनी रीना पोद्दार भारती गुप्ता विद्या कृष्णानी आभा शर्मा कला रजक कविता गुलानी को जिम्मेदारी सौपीं गई इस अवसर पर भोले के दरबार में मुकेश महाराज के साथ समस्त महिला मंडल एवं भोले के दरबार के प्रमुख हीरो हिंदू हिंदू भाजपा नेता महेश खटवानी प्रभु दास मूलचंदानी मधु घनश्यानी शमी गंगवानी प्रवीण होतवानी प्रकाश मीणा सनी वाधवानी राकेश बेलानी अशोक तनवानी नानक दादलानी रवि लालवानी रामचंद्र सबनानी एवं कई सेवादारी साथ में उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment