728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में ‘शिक्षक-शिक्षिका विकास उन्मुखीकरण सत्र

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में ‘शिक्षक-शिक्षिका विकास उन्मुखीकरण सत्र

संचालित मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, सीएचआई गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल, विद्यासागर पब्लिक स्कूल में ‘शिक्षक-शिक्षिका विकास उन्मुखीकरण सत्र’ की श्रृंखला में ‘स्मार्ट स्टडी स्किल, एंपावरिंग माइंड एवं इंटीग्रेटिंग टेक्नोलॉजी’ विषय पर रत्ना सागर पब्लिकेशन के सौजन्य से दिल्ली से पधारी अंतरराष्ट्रीय मेमोरी ट्रेनर, लेखिका, प्रेरक वक्ता, वैदिक गणित विशेषज्ञ  अदिति सिंघल द्वारा उपर्युक्त विषय पर चर्चा कर शिक्षक-शिक्षिकाओं की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
अपने संबोधन में आपने शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की कि वे विद्यार्थी को किसी भी विषय पर तार्किक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित करें तथा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा मुखरित करने में विशेष योगदान दें क्योंकि हर विद्यार्थी विशिष्टता लिए हुए है। कोई भी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को तभी मंच प्रदान कर सकता है जब उसके भीतर सकारात्मक दृष्टिकोण, विभिन्न कौशल, भयमुक्त वातावरण पोषित होगा।इसके पूर्व शहीद हेमू कालानी एज्यूकेशनल सोसाइटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अदिति सिंघल का स्वागत किया।
इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एज्यूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, उपप्राचार्य, हेड मिस्ट्रेस, कॉर्डिनेटर्स समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।संस्था की परंपरानुसार सचिव बूलचंदानी ने सत्र की मुख्य वक्ता  अदिति सिंघल एवं रत्न सागर के सीनियर बिज़नेस पार्टनर  हरीश शिहानी का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन  रीटा आहुजा द्वारा किया गया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में ‘शिक्षक-शिक्षिका विकास उन्मुखीकरण सत्र Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com