728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं ने निरंतर प्लेसमेंट के नए

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं ने निरंतर प्लेसमेंट के नए कीर्तिमान बनाये हैं। जो छात्राएं कॉर्पोरेट जगत में सफल होती हैं, उनको अपने संस्थान में वापस आकर वर्तमान में अध्ययनरत छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा करने में जो ख़ुशी होती है, वो अनमोल है।

संस्थान की छात्राओं ने विभिन्न सेक्टर की कंपनियों में हमेशा अपनी छाप छोड़ी है। इसी सफलता की यात्रा को साझा करने के लिए संस्थान में एक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व छात्रा शीतल चंद्रवंशी ने अपने विभिन्न अनुभवों को विस्तार से बताया। शीतल मुंबई में प्रतिष्ठित कंपनी में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के उच्च पद पर कार्यरत है।
सत्र में उन्होंने कॉर्पोरेट जगत की चुनौतियों एवं उनके समाधान के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कैसे हिंदी माध्यम से पढ़ी हुई सीहोर की छात्रा ने अपने आप में बदलाव महसूस किया। एम.बी.ए. के दौरान आयोजित पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों जैसे मैनेजमेंट फेस्ट, क्लब एक्टिविटी, इंटर्नशिप, इंडस्ट्री विजिट, कैप्सूल ट्रेनिंग के द्वारा बहुत कुछ सीखने को मिला। इन गतिविधियों के माध्यम से जो भी सीखने को मिलता है, वो कॉर्पोरेट वर्ल्ड में बहुत उपयोगी होता है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने संस्थान के प्राध्यापकों को दिया, जिन्होंने हर कदम पर प्रोत्साहन दिया। मुंबई में फाइनल प्लेसमेंट ज्वाइन करने के फैसले ने करियर को एक नया मोड़ दिया, जिसकी वजह से सिर्फ तीन वर्षों में उन्होने सफलता की नयी परिभाषा गढ़ी। उन्होंने अध्ययनरत छात्राओं से कहा कि मैनेजमेंट एजुकेशन में प्रैक्टिकल अप्रोच का होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने छात्राओं को मोटिवेट किया, जिससे उनको नई जानकारी प्राप्त हुई। छात्राओं से अधिक से अधिक सीखने का आव्हान किया, जिससे कि हर कदम पर सफलता हासिल हो सके। इस तरह के कॉर्पोरेट वर्ल्ड के अनुभवों को शेयर करने से अध्ययनरत छात्राओं को प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है, जो उनके प्लेसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं ने निरंतर प्लेसमेंट के नए Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com