AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्री राम नाम लेखन पुस्तक का हुआ विमोचन.....
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा दिनांक 07/12/2025 दिन रविवार प्रातः 10ः30 बजे गुरुकृपा एसोसीएटस संत हिरदाराम नगर में श्री राम नाम लेखन पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के प्रांरभ में श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्री हनुमान महाराज जी कीआरती की गयी। अंत में हथप्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष देवानी ने बताया कि दिनांक 19 दिसंबर तक श्री राम नाम लेखन पुस्तक का वितरण किया जाएगा। जो भी श्री राम नाम लेखन पुस्तक में श्री राम नाम लेख अंकित करेगा जमा करेगा उन्हे दिनांक 21 दिसंबर पुरस्कार दिया जाएगा। जिस किसी को भी श्री राम नाम लेखन पुस्तक चाहिए वो समिति के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर ले सकता है। श्री राम नाम लेखन पुस्तक लेने के लिए समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी 7470822287, गुरदास रामचंदानी 7000196687, पण्डित राज कुमार गर्ग 9893134754 से सम्पर्क कर ले सकता है। पुस्तक विमोचन करने वालो में बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, अर्चक पुरोहित पण्डित राज कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, बी.के.सेन, राजेश केवलानी, वी.के.नाथानी आदि शामिल थे।


0 Comments:
Post a Comment