AJAY CHOUKSEY M 9893323269
मध्य प्रदेश :- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हनुमंत कथा के द्वितीय दिवस पधारकर सदगुरु ऋतेश्वर से...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हनुमंत कथा के द्वितीय दिवस पधारकर सदगुरु ऋतेश्वर से शुभाशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता एवं भाव-विभोर होकर गुरुदेव की वाणी का श्रवण किया तथा अपनी वाणी में कहा कि “हमारे गुरुदेव हमारे हृदय की बात ईश्वर तक पहुँचाते हैं और ईश्वर का आशीर्वाद हम तक पहुँचाते हैं।”गुरुदेव के प्रति उनका भाव, श्रद्धा और प्रेम अत्यंत विनम्र, आत्मीय एवं अद्वितीय है।इस पावन अवसर पर हनुमंत कथा के आयोजक प्रफुल्ल पटेल भी अपने सम्पूर्ण परिवार सहित उपस्थित रहे।प्रफुल्ल पटेल एवं उनके परिवार का गुरुदेव के प्रति भाव अत्यंत श्रद्धामय, आत्मीय और अद्भुत रहा, जो सम्पूर्ण वातावरण को भक्ति से सराबोर करता दिखाई दिया।इसके साथ ही महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने भी पधारकर गुरुदेव की वाणी का श्रवण किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। 🙏🚩


0 Comments:
Post a Comment