AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- व्यापार जगत में अगर जाना जाता है तो वहां एक ही नाम है -राज मंदिर शूटिंग सेटिंग
संत हिरदाराम नगर भोपाल उनका बिजनेस नेटवर्क लगभग पूरे मध्य प्रदेश में 50 से ज्यादा शहरों में फैला है इनका बिजनेस फेमस है साड़ी लहंगा शूटिंग सेटिंग के लिए और के बहुत बड़े डीलर है यहां अपने कंपनी उत्पादन सेवाओं और ब्रांड के लिए ग्राहकों की उम्मीद पर खड़े उतरते हैं इनका बेहतर प्रदर्शन के लिए ग्राहक इनसे संतुष्ट है इन्होंने ग्राहकों के प्रति अपने अलग ही छवि बनाई है वर्तमान में यहां जनता पार्टी बीजेपी में सक्रिय है इनका खुद का हीरो फंस क्लब भी है जिसके यहां संस्थापक अध्यक्ष हैं जिसमें उनके 200 से अधिक मेंबर है और दिन-रात सेवा भावना में जुटे रहते हैं यह धार्मिक कथा शिव पुराण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी यहां निरंतर करवाते रहते हैं इसलिए आज इनका नाम पूरे मध्य प्रदेश में ही नहीं संपूर्ण भारत में है।

0 Comments:
Post a Comment