AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित कार्निवाल में नौ इवेन्ट्स.....
हुनर का परफेक्ट मंच कार्निवाल 2025 रंगों के माध्यम से सामाजिक संदेश देते हुए सजी हुई रंगोली, ऐड-मैड शो में क्रिएटिविटी का संगम, नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रभावी सन्देश सभी प्रतियोगियों के उत्साह को चरम सीमा पर बढ़ा रहे थे। चाहे फ्लेमलेस कुकिंग में अत्यंत ही स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाया जाना या फिर टैलेंट हंट के मंच से प्रतिभा का समुंदर देखकर निर्णायक मंडल द्वारा तारीफें करना, सभी ओर चर्चा थी मध्य भारत के सबसे प्रसिद्ध अन्तर-कॉलेज इवेंट "कार्निवल 2025"
की। संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित कार्निवाल में नौ इवेन्ट्स, भोपाल एवं अन्य शहरों के 30 से ज्यादा कॉलेज एवं 500 से ज्यादा प्रतिभागियों का समावेश हुआ। दूर तक फैले बोरवन के अंदर छिपे हुए क्लू को ढूंढ़कर लाना कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेहद रोमांचकारी अनुभव रहा। विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों के द्वारा प्रतिभागियों का लाजवाब प्रदर्शन देखा गया। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर प्रस्तुत नृत्य को देखकर सभी दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। ट्रेडिशनल वॉक में भारतीय संस्कृति के विभिन्न रूपों को इंद्रधनुष के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्निवल के आयोजन में सभी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ संस्थान की छात्राएँ ही निभाती है, जिन्हें फैकल्टी मेंबर्स का गाइडेंस मिलता रहता है। यह ग्यारहवाँ वर्ष है, जहां पर विभिन्न प्रकार के हुनर को कार्निवल के रूप में एक मंच पर पिरोया गया। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था आलम बैंड के द्वारा संगीतमय सूफी गीतों की प्रस्तुति,
जिनके कलाकारों के मधुर स्वरों ने सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सबसे अधिक प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी, ग्रुप एडवाइजर पी. ऐस. राठौर एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल को ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी एवं जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल को रनर-अप ट्रॉफी प्रदान की।



0 Comments:
Post a Comment