AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- युवा सिंधी मंच हर वर्ष की तरह इस वर्ष परमहंस बाबा हिरदाराम साहब निर्वाण दिवस रामधुनी व भंडारे का आयोजन किया गया...
राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर में युवा सिंधी मंच हर वर्ष की तरह इस वर्ष परमहंस बाबा हिरदाराम साहब निर्वाण दिवस पर रामधुनी व भंडारे का आयोजन किया गया आयोजन की शुरुआत संत जी के छायाचित्र पर मल्यापिन व दीप्रिज्लि किया गयाजिसके पशचात राम धुनी व भंडारा किया गया जिसमे मुख्य रुप से महापौर मालती रायजी प्रदेश प्रवक्ता भारती जनता पार्टी नेहा बगा संत हिरदाराम पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष कमल मनसुखानी डोडी सरपंच योगेश राजपूत
भाजपा नेता हीरो हिंदू पत्रकार संघ के महासचिव विवेक शर्मा अकित श्रीवास्तव मनोज शर्मा अजय चौकसे महेश खटवानी गुरदास रामचंदानी घनशाम मोरंदानी रुपचंद सोनी आशीष नंदवानी सनी संदीप गोविंद आदि उपस्थत रहे भंडारा 1:00 बजे शुरूवात किया गया जो शाम 6:00 बजे तक चलता रहा जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ नें संत के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया मंच के अध्यक्ष जयराम नंदवानी ने कहा युवा सिंधी मंच निरंतर संत के जन्मदिवस व पुण्यतिथि पर राम व भंडारे का आयोजन करती हैं



0 Comments:
Post a Comment