AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को यज्ञ एवं भंडारे के साथ समापन हो गया।
लालघाटी स्थित गुफा मंदिर के पास रामानंद कॉलोनी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को यज्ञ एवं भंडारे के साथ समापन हो गया। समापन अवसर पर रामानंद कॉलोनी के श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर धर्मलाभ प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया। गुफा मंदिर स्थित रामानंद कॉलोनी में 15 दिसंबर से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा का वाचन वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक जीवन तिवारी महाराज ने किया। उन्होंने नौ दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो उठे। कथा के दौरान मंदिर परिसर जयकारों और भजनों से गुंजायमान रहा। रविवार को कथा का समापन यज्ञ के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रामानंद कॉलोनी श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आहुति दी।

0 Comments:
Post a Comment