AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हिंदू एकता शोभायात्रा 12 अप्रैल
2025 दिन शनिवार जय मां भवानी हिंदू संगठन भोपाल राष्ट्रीय अध्यक्ष *भानु हिंदू* द्वारा निकली जाएगी जिसमें आज एक महत्वपूर्ण बैठक में हीरो फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिन्दू को जय मां हिंदू संगठन द्वारा संत नगर का प्रमुख बनाया गया अनुमान हे कि इस हिंदू एकता शोभायात्रा में संत नगर से 5000 से 10000 लोग शामिल होंगे हीरो हिंदू ने संत नगर वासियों से अपील की हे ज्यादा से ज्यादा संख्या आकर इस शोभायात्रा की शान बढ़ाए इस शोभा यात्रा में पूरे भोपाल जिले से हे नहीं बल्कि आसपास क्षेत्र के लोग भी शामिल होते हैं इस बार इसकी जनसंख्या 50000 के ऊपर जा सकती है यह एक हिंदू एकता शक्ति प्रदर्शन है जिसमें सभी हिंदू शामिल होते हैं .जय भवानी.
0 Comments:
Post a Comment