728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर विकास के लिए एसएचआईएम और सीआईआई वायआईद्ध की साझेदारी....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर विकास के लिए एसएचआईएम और सीआईआई वायआईद्ध की साझेदारी....

संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फॉर वूमेन ;एसएचआईएमद्ध और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री ;सीआईआईद्ध यंग इंडियंस ;वायआईद्ध ने मिलकर छात्राओं को बेहतर शिक्षा और करियर के अवसर देने के लिए एक समझौता ;डवन्द्ध किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्राओं को उद्योग संवादए कौशल विकास और नवाचार के माध्यम से सशक्त बनाना है।

28 मार्च 2025 को आयोजित इस साइनिंग सेरेमनी में श्रद्धा सुहाने ;वायआई . भोपाल चेयरद्ध और डॉण् आशीष ठाकुर ;निदेशकद्ध ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर हीरो ज्ञानचंदानी ;प्रबंध निदेशकद्धए पीण्एसण् राठौर ;समूह सलाहकारद्ध और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।इस साझेदारी के तहत छात्राओं के लिए कई तरह की गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगीए जिनसे उन्हें व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और उनकी नौकरी पाने की क्षमता बढ़ेगी। हाल ही में एसएचआईएम परिसर में एक अभिविन्यास सत्र हुआए जहाँ वायआई सदस्यों ने छात्राओं को उद्योग और शिक्षा जगत से जुड़ने के अवसरों के बारे में जानकारी दी। यह सत्र छात्राओं को वास्तविक दुनिया के अनुभव देने और उनके करियर को सही दिशा में ले जाने में मदद करेगा। संस्थान के निदेशक डॉण् आशीष ठाकुर ने कहा कि यह साझेदारी संस्थान के मिशन का हिस्सा है और इससे छात्राओं को अपने करियर में आगे बढ़ने का शानदार मौका मिलेगा। श्रद्धा सुहाने और हीरो ज्ञानचंदानी ने भी इसे छात्राओं के लिए एक बेहतरीन अवसर बताया। वायआई भोपाल की टीम ने संस्थान और नोडल ऑफिसर डॉण् हर्षा मिश्रा के प्रयासों की सराहना की। यह समझौता छात्राओं को नए कौशल सिखानेए उद्योग से जोड़ने और उन्हें एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने में मदद करेगा।



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर विकास के लिए एसएचआईएम और सीआईआई वायआईद्ध की साझेदारी.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com