728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संगीतमय एवं भक्तिमय हनुमान चालीसा पाठ

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संगीतमय एवं भक्तिमय हनुमान चालीसा पाठ

‘‘संकट आए या तूफान हमेषा साथ रहे हनुमान’’ बसंत चेलानी संस्कार विद्यालय में हर मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ का प्रारम्भ किया था। आज विद्यालय प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, एवं सेवा भारती मध्य भारत प्रांत के संयोजक युवाम् मुख्य वक्ता संकल्प दीक्षित, महानगर पूर्णकालिक करण सिंह,

महानगर सह प्रमुख कार्तिक सक्सेना बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित हुए और एक हजार बच्चों के साथ अनुषासन में स्वरबद्ध हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने जय सियाराम के जयघोष के साथ बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘संकट आए या तूफान हमेषा साथ रहे हनुमान’’ आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है कि शनिवार और हनुमान जन्मोत्सव एक साथ आया है और हमारे विद्यालय में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ होता है इसलिए आज के शुभ दिन भी हमें हनुमान चालीसा का पाठ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, मैं चाहता हूॅं कि मध्य प्रदेष के साथ-साथ देष के प्रत्येक स्कूल में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ होना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने कहा कि आज शनिवार के साथ हनुमान जन्मोत्सव है, जहां पर हनुमान जी का पाठ होता है वहां हनुमान जी साक्षात् रहते हैं, हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मेरी प्रार्थना है कि हनुमान जी हम सबको सद्बुद्धि दे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित सेवा भारती मध्य भारत प्रांत के संयोजक युवाम् मुख्य वक्ता संकल्प दीक्षित ने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी और कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज के दिन मुझे आप सबके बीच हनुमान चालीसा का पाठ करने का अवसर प्राप्त हुआ। पंचतत्वों में एक वायु के पुत्र हनुमान जी कहलाते हैं, शंकर जी उनके गुरू हैं हम को गर्व होना चाहिए कि सनातन धर्म को मानने वाले संस्कार विद्यालय में हम षिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। भगवान राम जी के प्रिय भक्त हनुमान जी हैं जो सर्वमान्य हैं कि जहां पर राम कथा होती हैं, वहां हनुमान जी उपस्थित रहते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित करण सिंह ने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आपके विद्यालय में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ होता है, ऐसे संस्कार कुछ ही स्कूलों में है इससे यह प्रतीत होता है कि आपके विद्यालय का नाम भी संस्कार है और वह अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, प्रधानाचार्या स मृदुला गौतम समस्त षिक्षकगण एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संगीतमय एवं भक्तिमय हनुमान चालीसा पाठ Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com