AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एक शाम बालाजी के नाम घनश्याम एण्ड पाटी द्वारा......
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा श्रीराम भक्त श्रीहनुमान महाराजजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 11 अप्रैल शुक्रवार साय 7 बजे सिंधु समाज स्कूल, संत हिरदाराम नगर में ‘घनश्याम एण्ड पार्टी’ द्वारा श्रीकृष्ण भगवान के भजन, श्रीराम जी एवं श्रीहनुमान महाराज जी के भजनों का गायन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद हनुमान महाराज जी की आरती कर महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आने की अपील समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, सलाहाकार प्रभु मूलचंदानी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, अर्चक पुरोहित पं राज कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, विष्णु नाथानी, रमेश कुमार तोलानी, बृजकिशोर सेन, राजेश केवलानी, हनी देवानी, खेमचंद निहचलानी ने की है।
0 Comments:
Post a Comment