AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सौरभ शर्मा की जमानत के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन कर.....
भ्रष्टाचार में लिप्त सौरभ शर्मा मामले में पुलिस के लचीलेपन के कारण मिली जमानत के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बलाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक मारण के नेतृत्व में बङी संख्या में उपस्थित पुलिस की मुजदगी में मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाने का प्रयास किया गया यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान यहां पर मौजूद तीन थानों की पुलिस से पुतले को लेकर बीस मिनट तक झुमाझटकी चलती रही इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद एवं ब्लाॅक अध्यक्ष अशोक मारण वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक दीपानी,माधु चांदवानी उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी दिनेश मेघानी रामभरोसे राठोड़ युवा नेता सोनु तोमर विशणु मारण राज मनवानी लीलाधर पंवार जगदीश सांवले महेश गुरबानी जीतु बलवा सुरेश सिंगरोली प्रकाश विधानी अनिल टेकचंदानी आत्माराम सूर्यवंशी धीरज गोस्वामी बबलु टेकचंदानी राजकुमार धानुक राजेश लोहट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे इस अवसर पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लाॅक अध्यक्ष अशोक मारण ने कहा कि सौरभ शर्मा की कार से 52 किलों सोना मिलता नगदी और चांदी बरामद होती है पुलिस द्वारा समय पर चलान जमा न करने के कारण सौरभ शर्मा जमानत मिल जाती इस यह सिद्ध होता है कि सौरभ शर्मा के कनेक्शन बङे बङे अधिकारियों एवं मंत्रियों के साथ है अन्यथा इतना बङे भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति को जमानत मिलना असंभव है यहां पर उपस्थित प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी ने कहा कि जिसे जेल में होना चाहिए उसे जमानत मिल गई इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार कितना फैला हुआ है इस अवसर पर दिनेश मेघानी , सोनु तोमर,जीतु बलवा ने भी प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले लगातार प्रदर्शन कर पुरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करती रहेगी इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गईं
0 Comments:
Post a Comment