AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई...
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में संविधान निर्माता, महान विधिवेत्ता एवं सामाजिक सुधारक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती दिनांक 11 अप्रैल 2025 को श्रद्धा और उल्लासपूर्वक मनाई गई। 12 अप्रैल को विद्यालय में पेरेंट–टीचर मीटिंग, 13 को रविवार तथा 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने से यह कार्यक्रम अग्रिम रूप से 11 अप्रैल को आयोजित किया गया।प्रार्थना सभा के विशेष आयोजन में कक्षा नवमी ‘ब’की छात्राओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन एवं विचारों पर आधारित प्रभावशाली भाषण और प्रेरणास्पद गीत प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी द्वारा डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उप-प्राचार्या रेखा केवलानी भी उपस्थित रहीं।सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, *“डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पी थे, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों के सजग प्रहरी भी थे। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का अमूल्य स्रोत है। हमें चाहिए कि हम उनके विचारों को आत्मसात कर, एक समतामूलक और समावेशी समाज की स्थापना के लिए प्रयासरत रहें।”* उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए जीवन में दृढ़ संकल्प, कठोर परिश्रम और उच्च विचारों को अपनाएँ, ताकि हर चुनौती का आत्मविश्वास से सामना किया जा सके।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे और अपने सहयोग से इस आयोजन को सफल एवं सार्थक बनाया।


0 Comments:
Post a Comment