AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पूर्ण ज्योति सेवा संस्था भोले के दरबार द्वारा प्रति सोमवार को भूखे को अन्य प्यासे को अपनी सेवा विगत सोमवार से आरंभ की गई थी जिसके चलते आज दूसरे सोमवार पर भी यह सेवा गरीब व भूखे लोगों को भोजन खिलाकर
की गई चंचल चौराहा स्थित शिव मंदिर पर इस सेवा को रखा गया जहां भूखे प्यासे लोगों को भोजन खिलाया गया सेवा संस्था द्वारा प्रति सोमवार को 500 लोगों के भोजन की व्यवस्था ने निःशुल्क रूप से की जाती है साथ ही शीतल जल भी वितरित किया जाता है शिव महापुराण कथावाचक व पूर्ण ज्योति सेवा संस्था के संस्थापक मुकेश महाराज और उनके अनुयायियों तथा भोले के दरबार के सेवादारियों द्वारा की जातीहै मुकेश महाराज ने कहा कि इस सेवा को वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है जिससे उन गरीब परिवारों का भरण पोषण हो सके जो दो वक्त के खाने को भी तरसते हैं सभी को अच्छा भोजन प्राप्त हो तभी स्वस्थ रहें सभी निरोगी रहे यही कामना लेकर पूर्ण ज्योति सेवा संस्था भूखे को अन्य प्यासे को पानी मिशन चला रही हैइस सेवा कार्य में स्वामी जी के साथ हीरो फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिंदू भाजपा नेता महेश खटवानी प्रभु दास मूलचंदानी नानक ददलानी शिवांश शर्मा हरीश छुगानी महेश छुगानी हीरो वतनानी शेरु रिजवानी राजू रामानी साहित्यकार राकेश तुलसानी प्रवीण होतवानी शमी गंगवानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी प्रकाश मीणा राजकुमार दादवानी चंद्र कुमार ज्ञानचंदानी भोले के दरबार की गुरु माता भूमिका शर्मा भारती मूलचंदानी संध्या प्रधान ज्योति पवार भारती गुप्ता शशि चौहान शीला अतुलकर पुनी निरवाण इत्यादि सभी लोग साथ में रहे
0 Comments:
Post a Comment