AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा द्वारा मिला काजल अदतानी को नारी शक्ति सम्मान....
संत नगर - राजधानी भोपाल में शनिवार को नारी शक्ति सम्मान का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में ब्राइडल एण्ड मेकअप कान्टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमे देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन ग्रैंड ब्यूटी अवार्ड ओर चिडिया फैशन गैलरी के तत्वाधान में किया गया जिसे भारत के प्रमुख नेशनल लेवल के ब्यूटी इवेंटस में से एक माना जा रहा है।आयोजन में बालीवुड अभिनेत्री जया प्रदा विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुई। इसके अलावा देशभर के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट और एजुकेटर्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मेेकअप आर्टिस्ट बबली अहिरवार, शिल्पन दास ने मेकअप सेमिनार और मास्टर क्लास आयोजित की जिसमे प्रतिभागियों को ब्यूटी इण्डस्ट्री की नवीनतम तकनीको की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर संत हिरदाराम नगर की काजल अदतानी को मेकअप आर्टिस्ट एण्ड ब्यूटीशीयन का नारी सम्मान फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं काजल अदतानी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
0 Comments:
Post a Comment