AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर में होगा अमर कथा का भव्य आयोजन.....
वरुण अवतार भगवान झूलेलाल के ग्रंथ अमर कथा के पाठ का भव्य आयोजन आगामी 3,4,5,6 मई को बड़े धूमधाम से संत नगर में होने जा रहा है । कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट घनश्याम पंजवानी एवं पूज्य सिंधी पंचायत बैरागढ़ के उपाध्यक्ष भरत आसवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान झूलेलाल के गादीनशीन परम पूज्य सूर्यवंशी 1008 ठकुर साईं आसानलाल साहब के 114 जन्म जयंती को उपलक्ष में अमर कथा का आयोजन किया जा रहा है अमर कथा का आयोजन भरूच धाम के वर्तमानगादेशवर परम पूज्य ठकुर साईं मनीषलाल साहिब (साईं भरूचवारा) के सानिध्य में बटवा (गुजरात) शहर के जाने-माने कथावाचक रविंद्र जोशी शास्त्री के मुखारविंद से होगा। कथा का आयोजन आगामी 3,4,5,6 मई को ठकुर आसानलाल धर्मशाला बी वार्ड पुराना संत हिदाराम नगर में रोजाना शाम 5:00 से रात्रि 8:00 बजे तक होगा इसके पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रतिदिन किया जाएगा एवं कथा का समापन एवं भोग 6 मई मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे पूज्य बहिराणां साहब एवं भंडारे का आयोजन कर किया जाएगा। घनश्याम पंजवानी एवं भरत आसवानी ने बताया कि यह पहला मौका है कि जब संत नगर में अमर कथा के पाठ का भव्य आयोजन इतने बड़े स्तर पर हो रहा है जिसकी तैयारी बड़े जोर शोर से शुरू हो चुकी है विगत दिनों व्यवस्थाओं का जायजा लेने एवं श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए परम पूज्य ठकुर साईं मनीषलाल भी संत नगर पधारे थे । अमर कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपने सनातन धर्म एवं संस्कृति से अवगत कराना एवं उन्हें अपने सनातन धर्म और संस्कृति के बारे में संपूर्ण जानकारी देना है ताकि वे सदा सनातन धर्म से जुड़े रहे संत नगर में होने जा रही अमर कथा के पाठ के लिए युवाओं में विशेष उत्साह एवं खुशी देखी जा रही है संयोजकों ने बताया कि अमर कथा के आयोजन में शहर की सभी पंचायतों से संपर्क कर उन्हें भी आमंत्रित किया जा रहा है शहर के आसपास के क्षेत्रों में मंडीदीप, विदिशा, अब्दुल्लागंज, रायसेन ,इटारसी तक के श्रद्धालुओं के पहुंचने की खबर आ रही है हम उनके रहने खाने का उचित प्रबंध की व्यवस्था की जा रही है
0 Comments:
Post a Comment