AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अभिभावक बच्चों के सर्वागीण विकास में सहयोग दें - बसंत चेलानी
आज दिनांक 08.04.2025 को दीपमाला पागारानी संस्कार विद्यालय में अभिभावकों को मार्गदर्षन हेतु विद्यालय प्रबंधन के साथ सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सचिव महोदय बसंत चेलानी प्रधानाध्यापिका मृदूला गौतम, कोर्डिनेटर सीमा शर्मा तथा षिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सभा मे बसंत चेलानी ने बताया कि अभिभावकों ने जो हम पर विष्वास किया है हम उस पर खरा उतरेंगें एवं उन्होनें बताया कि जवाबदारी केवल स्कूल की नहीं अपितु अभिभावकों की भी उतनी ही होती है। उन्होंने बताया कि बच्चों की संगति पर ध्यान देना आवष्यक है। उन्होंने ये भी बताया कि मोबाईल से दूरी बनाना भी आवष्यक है । प्रधानाध्यापिका मृदूला गौतम ने बताया कि अभिभावकों को किस तरह बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, एवं बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने की आदत डालें व बच्चों के साथ समय बिताएं व उनके मित्र बनें। अंत में उन्होने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए षिक्षक एवं अभिभावक दोनों का सहयोग आवष्यक है।
0 Comments:
Post a Comment