AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बजरंग सेना द्वारा श्रीहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ भजन संध्या कार्यक्रम....
स्कूल के बाहर तक दिखने को मिली प्रभु श्रीराम के भक्तों के भीड संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीहनुमान महाराज जी का जन्मोत्सव सिंधु समाज स्कूल संत हिरदाराम नगर में 11 अप्रैल को ‘एक श्याम मेरे बालाजी के नाम’ ‘घनश्याम एण्ड पार्टी’ द्वारा ‘वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे प्रभु मन बसियो रे’, ‘छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना बालाजी मुझ पर कुछ ऐसी कृपा करो’, ‘मां मुरादे पूरी कर दे’ पर भजन पेश किया गया। जिसमें श्रद्धालुगण खूब नाचे एवं भजन संध्या का आनंद लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभु श्रीराम दरबार, मॉं की मूर्ति पर मालार्पण कर ज्योत प्रज्ज्वलित किया गया। बजरंग सेना समिति द्वारा घनश्याम एण्ड पार्टी का प्रभु श्री राम का बगवा रंग का गमछा पहनाकर सम्मान किया। बजरंग सेना समिति द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल
वीधानी, राज मनवानी, भाजपा नेता महेश खटवानी, , वार्ड 5 पार्षद अशोक मारण बजरंग दल के त्रिलोक ख्यानी जितेन्द्र कटारिया, फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिन्दू इसरानी, दयाराम मेहर, रवि मराठा, नानक दादलानी, माधु घनशानी, अशोक तनवानी, जानकी भारानी, दीपक शर्मा, कमलेश वरलानी, संतोष तोमर, जगदीश लखानी, वीना केवलानी, ममता केवलानी, नरेश दूसी, सोनू मोहनानी, रिद्धि देवानी, नव्या देवानी, मानव, नमन, मनन, का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा का पाठ एवं हनुमान महाराज जी की आरती कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। बजरंग सेना समिति के समस्त पदाधिकारीगणो ने आए हुए श्रद्धालुगणों का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालो में बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, सलाहाकार प्रभु मूलचंदानी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, अर्चक पुरोहित पं राज कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, विष्णु नाथानी, रमेश कुमार तोलानी, बृजकिशोर सेन, हनी देवानी, राजेश केवलानी, हरीश कुमार देवानी, वासु काका, दीपक नारवानी, खेमचंद निहचलानी, नीरज आदि शामिल है।
0 Comments:
Post a Comment