728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक का सफल आयोजन....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक का सफल आयोजन....

चलना है दूर तक, सफर में साथ चलो  नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के सभागार में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की बैठक उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, माँ भारती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं श्लोकों की मधुर ध्वनि के साथ की गई।प्राचार्य अमृता मोटवानी ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि“कक्षा 1 से 9 व 11 तक विद्यालय ने 100% परीक्षाफल प्राप्त किया है और 10वीं व 12वीं के परिणामों में भी इसी सफलता की आशा है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय द्वारा फोस्टर पेरेंटिंग प्रोग्राम, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, एक्स्ट्रा क्लासेस, ब्लॉक पीरियड्स तथा इंडस्ट्रियल विज़िट जैसे प्रयास छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए हैं। उपप्राचार्य रेखा केवलानी ने विद्यालय की सुविधाओं, डिजिटल कक्षाओं, आईटी लैब व नवाचारों की जानकारी देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निरंतर तकनीकी और संरचनात्मक सुधार किए जा रहे हैं। अभिभावक प्रतिनिधि पुनीत वासवानी ने विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली व शिक्षकों के समर्पण की सराहना की, वहीं अभिभावक हिमांशु जोशी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु सकारात्मक सुझाव दिए।कार्यक्रम का कुशल संचालन शोभना दुबे ने किया और उपस्थित अभिभावकों के प्रति आभार समीक्षा पेसवानी द्वारा व्यक्त किया गया।यह बैठक विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद, सहयोग और विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक सफल प्रयास रही।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक का सफल आयोजन.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com