AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्रीहनुमान महाराजजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में साधारण बैठक....
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री रामभक्त श्रीहनुमान महाराज जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 06 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 10 बजे गुरुकृपा एसोसीएटस पर साधारण मीटिंग रखी गयी है। जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर अवगत कराया जाएगा। जिसमें मीटिंग का समय मात्र 15 मिनट रहेगा कृपया करके आप समय पर अपनी उपस्थिति हो। साधारण सभा के बाद स्वलपाहार रखा गया है। कार्यक्रम में समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी एवं सलाहाकार प्रभु मूलचंदानी से सलाहनुसार कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जाएगी जिसमें समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, अर्चक पुरेाहित पं राज कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, जगदीश सांवले, बृजकिशोर सेन, विष्णु नाथानी, राजेश, खेमचंद अपने विचार रखेगे।
0 Comments:
Post a Comment