AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अयप्पा मन्दिर सी.टी.ओ. में 17 नवंबर से 27 दिसंबर, 2025 तक चलने वाला मंडल मास 41 दिनों का पवित्र काल है...
बैरागढ़ स्थित अयप्पा मंदिर सी.टी.ओ. बैरागढ़ में 17 नवंबर को मंडलम पूजा के साथ प्रारंभ हुआ 41 दिवसीय तपस्या, व्रत, एवं भजन बैरागढ़ अयप्पा मन्दिर सी.टी.ओ. में 17 नवंबर से 27 दिसंबर, 2025 तक चलने वाला मंडल मास 41 दिनों का पवित्र काल है। भक्त उपवास, ध्यान और आध्यात्मिक अनुशासन के माध्यम से कठोर तपस्या (व्रतम) का पालन करते हैं। वे दिव्यता के निकट जाने के लिए विशेष प्रार्थना, जप और अपने तन-मन की शुद्धि पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उक्त प्रथम दिवस पर मन्दिर में आतिशबाजी भी की गई ।बैरागढ़ स्थित अयप्पा मंदिर में 17 नवंबर को मंडलम पूजा की शुरुआत हुई, जिसमें ईश्वरीय आशीर्वाद पाने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुये। भक्तों को अन्नदान अर्पित करने से यह अवसर और भी खास हो गया।आशा है कि मंडलम का यह पर्व सभी भक्तों के लिए ढेर सारी सकारात्मकता और आध्यात्मिक विकास लेकर आएगा।

0 Comments:
Post a Comment