728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया....

शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान का 29वां स्थापना दिवस मिठी गोबिंदराम एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल सहित अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों का सफल संचालन करने वाली शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान का 29वां स्थापना दिवस आज मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।प्रतिवर्ष की भांति 25 नवंबर को आयोजित इस समारोह के दौरान संपूर्ण विद्यालय परिसर में उत्सवपूर्ण वातावरण व्याप्त रहा।कार्यक्रम में संतजी के उत्तराधिकारी श्रद्धेय भाऊ जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “जीवन में सफलता का मूल मंत्र निरंतर अध्ययन है।” उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, समय-प्रबंधन और उत्तम स्वास्थ्य के बिना सफलता संभव नहीं है। विद्यार्थियों को नियमित समय-सारणी अपनाने तथा अध्ययन के साथ खेलकूद को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि “माता-पिता का आशीर्वाद जीवन की दिशा निर्धारित करता है, अतः विद्यार्थियों को सदैव उनका सम्मान करना चाहिए।”संस्था के माननीय सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने अपने संदेश में कहा कि स्थापना दिवस संस्था की निरंतर प्रगति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समर्पित कार्य संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि संस्था भविष्य में शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करती रहेगी।प्रधानाचार्य ए. एन. मणिकंडन ने कहा कि स्थापना दिवस संस्था की गौरवशाली विरासत, उद्देश्यों और दायित्वों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि संस्था की प्रगति विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आधारित है और इसमें शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी— सभी का सामूहिक योगदान आवश्यक है।कार्यक्रम के प्रारंभ में रूचि सिंह ने शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के उद्देश्य, स्थापना की भावना एवं प्रेरणास्रोत पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत, समूह नृत्य और कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी तेजस एवं वेदांत द्वारा गिटार वादन ने कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया।कक्षा छठवीं के छात्र हर्षित मोरंदानी द्वारा सुविचार, जोएल दादलानी द्वारा भाषण प्रस्तुति तथा साधु वासवानी सदन के विद्यार्थियों द्वारा स्किट का प्रभावशाली प्रदर्शन दर्शकों द्वारा सराहा गया।कार्यक्रम में संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी, संस्था सदस्य महेश भोजवानी, डायरेक्टर एकेडमिक्स गोपाल गिरधानी, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।मीटलेस डे के अवसर पर विद्यार्थियों को मांसाहार न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा शाकाहार के स्वास्थ्य, नैतिक एवं पर्यावरणीय लाभों की जानकारी प्रदान की गई।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com