AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत साईं बाबा चांडूराम साहिब जी के पुण्य अस्थि कलश दर्शन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
16 नवंबर 2025, संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज परिसर स्थित संत हिरदाराम ऑडिटोरियम में सिंधी समाज के महान संत, समाज सुधारक, मानव सेवा एवं अध्यात्म की अनन्य धारा के प्रवर्तक, तथा शिव शांति आश्रम, लखनऊ के संचालक साईं चांडूराम साहिब जी का विगत 15 अक्टूबर 2025 को परमधाम गमन हो गया। उनके दिव्य विछोह ने सम्पूर्ण सिंधी समाज सहित संत प्रेमियों, भक्तजनों एवं अध्यात्म-जिज्ञासुओं को गहन शोक में डुबो दिया है।उनकी पुण्य अस्थि कलश दर्शन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार, 16 नवंबर 2025, सांय 5:00 से 7:00 बजे तक संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज परिसर स्थित संत हिरदाराम ऑडिटोरियम में किया जाएगा।संत बाबा आसुदाराम सेवा समिति, भोपाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुण्य अस्थि कलश यात्रा का शुभारंभ संत हिरदाराम साहिब जी की पावन कुटिया पर माथा टेककर सायं 4:00 बजे से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, एफ-वार्ड, गंगाधाम, विद्यासागर स्कूल मार्ग से होती हुई संत हिरदाराम ऑडिटोरियम पहुँचेगी।समिति ने सभी भक्तजनों से करबद्ध अपील की है कि वे इस पावन, पुण्य एवं भावपूर्ण अवसर पर उपस्थित होकर दिव्य आत्मा के अस्थि कलश पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करें और महान संत के पावन जीवन, उपदेशों एवं आदर्शों को स्मरण करते हुए उनके चरणों में अपनी विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित करें।

0 Comments:
Post a Comment